Ayodhya News : अधिग्रहण की प्रक्रिया में है राम द्वार की भूमि

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रस्तावित भूमि पर हुए अवैध निर्माण की पैमाइश 12 दिन बाद भी नहीं करा पाया प्रशासन

अयोध्या,  अमृत विचार: एन एच 27 लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर फिरोजपुर के सामने बनने वाले राम द्वार के लिए प्रस्तावित भूमि के एक गाटा में हो रहे अवैध निर्माण से तहसील सोहावल का राजस्व प्रशासन सवालों के घेरे में है। इसके विरुद्ध हुई शिकायत पर उपजिला अधिकारी ने मौके पर जाकर निर्माण को रुकवा दिया और पैमाइश के बाद आरोपी पर कार्रवाई की बात 10 दिन पहले कही थी। लेकिन 12 दिन बाद भी स्थल की न पैमाइश हो सकी न ही निर्माण हटाया जा सका।

सोमवार को इसको लेकर तहसील के राजस्व कर्मियों की एक बैठक हुई। राम मंदिर परिक्षेत्र के पश्चिमी सीमा वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना से लगे प्रस्तावित भूमि पर हुए निर्माण और निर्माण पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से राम मंदिर समर्थकों में खासी नाराजगी है।  उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बतायाकि राम द्वार के लिए प्रस्तावित गाटा संख्या 13 में कुछ अंश एक महिला के नाम सह खातेदार के रूप में दर्ज है। भूमि अधिग्रहण की अभी प्रक्रिया चल रही है। इसके पूरा होने के बाद कार्रवाई तय होगी मौके पर निर्माण रुकवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Gonda News : नदी किनारे टहलने गए बुजुर्ग की ईट से कूचकर हत्या

संबंधित समाचार