Sultanpur News : पोल पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः कोतवाली क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में सोमवार को 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर फाल्ट दुरुस्त करने चढ़े दिहाड़ी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। करीब तीन घंटे तक पोल पर उसकी लाश लटकी रही। ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना पाकर कादीपुर सीओ और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार के बुलाने पर संवेदनहीन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। उसके बाद शव पोल से उतारा गया। बिजली विभाग की ओर से 50 हजार नगद और पांच लाख रुपये देने के आश्वासन पर आक्रोशित परिजन मानें और शव पोस्टमार्टम के लए भेजा गया। 

दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्काबाद कला निवासी इंदर विश्वकर्मा (35)  दिहाड़ी लाइनमैन के रूप में काम करता है। सोमवार की दिन में करीब साढ़े 11 बजे वह बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े अलहदादपुर गांव में सड़क के किनारे हालपुर फीडर की 11 हजार वोल्टेज की लाइन के पोल पर चढ़कर बिजली फाल्ट दूर कर रहा था। आरोप है की इसी बीच उपकेंद्र पर तैनात बिजलीकर्मी ने बिजली चालू कर दिया। करंट की चपेट में आने से इंदर की मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों की ओर से बिजली विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर तहसीलदार जयसिंहपुर मयंक मिश्र, सीओ विनय कुमार, दोस्तपुर थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे से अधिक समय तक इंदर का शव पोल पर लटका रहा।

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। मगर बिजली विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। बिजली विभाग के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित थे। मृतक की पत्नी गुड़िया ने जेई और एसडीओ पर पति से दिहाड़ी लाइनमैन के रूप में कार्य कराने और अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से पति के मौत होने का आरोप लगाते हुए दोस्तपुर पुलिस को तहरीर दी है। दिहाड़ी लाइनमैन की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे।तहसीलदार के बुलाने पर मौके पर पहुंचे एसडीओ विद्युत अमरजीत वर्मा ने मृतक की पत्नी को 50 हजार रुपये नगद दिया और पांच लाख रुपये देने का वादा किया। तहसीलदार मयंक मिश्र के समझाने के पर परिजन मानें और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ ने पंडित त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है। शव पीएम को भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

करंट की चपेट से आने किसान की मौत
 सोमवार को चांदा कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में बिजली के चपेट में आने से मौत हो गयी । दयाशंकर पुत्र मक्खुराम निषाद उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी मल्हीपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर जो सुबह अपने घर से लम्भुआ मुकदमे के सिलसिले में जा रहे थे तभी रास्ते में खेत के नजदीक बिजली के खम्भे में लगे अर्थिंग वायर जो नीचे जमीन में लटका हुआ था उसमे बिजली उतर रही थी उसी के चपेट में आ गये । लगभग ग्यारह बजे के करीब गांव वालों ने उन्हें पड़ा देखा तो उसकी सुचना परिजनों को दिया। मौके पर परिजन पहुंचकर दया शंकर निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दया शंकर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर चांदा पुलिस ने पहुंचकर लिखा पढ़ी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : अधिग्रहण की प्रक्रिया में है राम द्वार की भूमि

संबंधित समाचार