Kanpur में महिला ने की धोखाधड़ी: बिना परीक्षा दिए डिग्री व डिप्लोमा दिलवाने की दी गारंटी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शैक्षणिक डिग्री और डिप्लोमा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाकर एक व्यक्ति ने रेलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
फेथफुलगंज निवासी लोकेंद्र सिंह ने दर्ज एफआईआर में बताया कि प्राची केसरवानी अपने परिवारीजन व कई अज्ञात लोगों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर शैक्षणिक डिग्री और डिप्लोमा दिलाने का गोरखधंधा कर रही है। आरोप है कि उनके परिचित व्यक्ति से रुपये लेकर बिना विद्यालय जाए व परीक्षा दिए डिग्री व डिप्लोमा दिलवाने की गारंटी दी गई। 

प्राची ने वर्ष 2020-23 के मध्य स्वयं रेगुलर छात्रा के रूप में डिग्री तथा डिप्लोमा प्राप्त करने और सरकारी अनुदान प्राप्त होने की बात बताई। आरटीआई (सूचना अधिकार अधिनियम) के तहत प्राची केसरवानी के शैक्षणिक डिग्री और डिप्लोमा की जानकारी की तो पता चला कि उसने वर्ष 2020 में कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत कूटरचित व फर्जी दस्तावेज तैयार कर 2020-23 में आरसी आरडी कन्या महाविद्यालय सचेंडी से रेगुलर छात्रा के रूप में बीएससी की डिग्री प्राप्त की। 

राजकीय पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा लिया। आरोप है कि दोनों विद्यालयों में अध्ययन व उपस्थिति का समय समान है, जो अपराध है। आरोप है कि प्राची ने अपने गिरोह के लोगों के साथ मिलकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। शिकायत जनसुनवाई पोर्टल, डीसीपी पूर्वी से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर कोर्ट की शरण ली। इस संबंध में रेलबाजार थाना प्रभारी बहादुर सिंह के अनुसार न्यायालय के आदेश पर लोकेंद्र सिंह ने प्राची व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने व अन्य में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें- इस दिन मनाई जाएगी सोमवती अमावस्या, स्नान के बाद करें दान: अपनी राशि के बारे में जानिए...

 

संबंधित समाचार