Lucknow News : डॉक्टर को Digital Arrest करने वाला एक और जालसाज गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एसटीएफ ने अवध अस्पताल के पास से पकड़ा, डॉ. अशोक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे थे 48 लाख रुपये

चीन से संचालित गिरोह के अब तक 11 सदस्य हो चुके हैं गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार : विकासनगर के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख ठगने वाले गिरोह का एक और सदस्य को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आरोपी को अवध अस्पताल के पास से गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने इस गिरोह के अब तक कुल 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चीन से संचालित हो रहा है। गिरोह के सदस्यों को कंबोडिया में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एएसपी एसटीएफ विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ सुनील गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित जलालाबाद का रहने वाला है। वह बीएससी की पढ़ाई कर चुका है। बीटेक की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, 6 डेबिट कार्ड, तीन चेकबुक, एक बैंक खाते की किट, एक साइन किया हुआ चेक, एक इंटरनेट बैंकिंग सिक्योरिटी कोड डिवाइस, दो सिमकार्ड, 202 पेज का व्हाट्सएप स्क्रीनशॉट, जिसमें बैंक खातों की पूरी डिटेल थी और 2040 रुपये बरामद किये गये हैं।

मेडिकल स्टोर संचालक के संपर्क में आया तो शुरू की ठगी

कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया कि 2016 में आधुनिक इंस्टीट्यूट दुहाई गाजियाबाद से बीटेक में दाखिला लिया था। एक साल की पढ़ाई करने के बाद कॉलेज छोड़ दिया। इसके बाद मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ से बीएससी किया। अक्टूबर 2023 में उसकी मुलाकात मुरादाबाद के राहुल चौहान से हुई। राहुल मेडिकल स्टोर चलाता था। उसके संपर्क में आने के बाद से साइबर ठगी की तरफ रुख कर लिया। राहुल ने उसको गेमिंग स्कैमिंग, मिक्सिंग स्टाक पर काम करने के बारे में बताया। आरोपी कृष्ण कुमार राहुल उसके साथी मुहफिजुद्दीन से संपर्क कर साइबर ठगी करने लगा। मुहफिजुद्दीन कंबोडिया में मौजूद चीन के गिरोह के संपर्क में था। इस गिरोह ने डिजिटल अरेस्ट, स्टाक फ्राड, गेमिंग फ्राड के माध्यम से लोगों को जाल में फंसाकर ठगी की।

तीन दिन में ठगे 1.33 करोड़ रुपये

एएसपी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि कृष्ण कुमार, राहुल और मुहफिजुद्दीन को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राहुल अभी जेल में बंद है। जेल छूटने के बाद कृष्ण कुमार और मुहफिजुद्दीन ने फिर से ठगी शुरू कर दी। हाल में नौ बैंक खातों में साइबर ठगी का प्रयास किया था। तीन दिन के अंदर दोनों ने मिलकर 1,33,63,000 रुपये ठगे। यह 20, 21 और 23 दिसंबर को एक खाते में 64.21 लाख, 47.78 लाख और 21.64 लाख रुपये आए थे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : 48 घंटे के भीतर भाकियू नेता के घर से साढ़े छह लाख रुपये के गहने चोरी, प्राथमिकी दर्ज

 

संबंधित समाचार