नया साल-नई उम्मीद: कानपुर में कन्वेंशन सेंटर का काम अंतिम चरण में, शहर के आर्थिक विकास को मिलेगा नया आयाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चुन्नीगंज में कन्वेंशन सेंटर का काम लेट होने के बाद अब अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। उम्मीद है कि नए साल में स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे शहर के आर्थिक विकास, कारोबारी रफ्तार और संस्कृति एवं कला क्षेत्र को नया आयाम मिलेगा। कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में जुटी कार्यदायी संस्था का कहना है कि एनओसी मिलने में देरी होने की वजह से काम भी लेट हुआ। 2024 के अंत तक कार्य पूरा करना था। लेकिन अब इसे जल्दी ही पूरा कर लिया जाएगा। 

कन्वेंशन सेंटर 96.10 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट और 12000 वर्ग फुट के दो प्रदर्शनी हॉल होंगे। 300 लोगों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष के अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले 3 बैठक कक्षों का निर्माण किया गया है। सेंटर में 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

यह कन्वेंशन सेंटर कानपुर और आसपास के क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल एक्टिविटी हब के रूप में काम करेगा। शहर में आने वाली बड़ी कंपनियों को यहां अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाने के साथ तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार सेंटर का काम लगभग पूरा हो चुका है, अब केवल आंतरिक साज-सज्जा का काम ही बाकी हैं। कन्वेंशन सेंटर को जल्दी ही तैयार करके नगर निगम को सौंपने की प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि पार्षदों की मांग पर नगर निगम ने कन्वेंशन सेंटर को अपने अधीन लेने से पहले वहां हुए कार्यों की जांच कराने का फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें- New Year 2025 को लेकर सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस: ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच, शराब पीकर न चलाएं वाहन

 

संबंधित समाचार