नाक में पसली की हड्डी लगा दूर की सांस लेने में दिक्कत: कानपुर के उर्सला अस्पताल में पतली व चपटी नाक को डॉक्टरों ने सर्जरी से सुंदर बनाया

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चेहरे की खूबसूरती में नाक का अहम रोल होता है। माना जाता है कि पतली और चपटी नाक सुंदरता नहीं बढ़ाती है। ऐसी ही पतली और चपटी नाक के कारण सांस लेने में तकलीफ का सामना कर रही महिला की उर्सला अस्पताल में कॉस्मेटिक सर्जरी करके डॉक्टरों ने नाक को चौड़ा करने के साथ ही सांस लेने में अवरोध दूर कर दिया। 

नर्वल निवासी 35 वर्षीय महिला चपटी और पतली नाक होने की वजह से काफी परेशान थी। उसे सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ता था। कई बार ठीक से सांस न ले पाने के कारण आंखों से आंसू तक आ जाते थे। पिछले सप्ताह पीड़ित महिला परिजनों के साथ उर्सला अस्पताल में ईएनटी विभाग की ओपीडी में पहुंची और डॉ. प्रवीण सक्सेना से परामर्श लिया तो उन्होंने नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी। 

महिला 24 दिसंबर को उर्सला में भर्ती हुई और जरूरी जांचें कराई। इसके बाद डॉ.सक्सेना ने डॉ.धीर सिंह, रेजिडेंट डॉ.अंकित जयसवाल व सिस्टर सीलम वर्मा के साथ मिलकर महिला की नाक की कॉस्मेटिक सर्जरी की। 

उन्होंने बताया कि महिला की नाक बहुत चपटी थी। राइनोप्लास्टी सर्जरी करके महिला की नाक पर पसली की हड्डी लगाई गई। इस दौरान विशेष ध्यान रखा गया कि चेहरे पर दाग न आए। नाक को कॉस्मेटिक सर्जरी से सुंदर रूप दिया गया। अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है और आराम से सांस ले रही है।

ये भी पढ़ें- New Year 2025 विदेश में मनाएंगे 5 हजार कनपुरिये: मलेशिया बना पहली पसंद, युवाओं में थाईलैंड का क्रेज भी बरकरार

संबंधित समाचार