ढाका दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर, WHO ने कहा- वायु प्रदूषण से हर साल होती है 70 लाख लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका दुनिया का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में बंगलादेश के अलावा, भारत, पाकिस्तान, इराक, इंडोनेशिया, कतर, चीन जैसे देशों के शहर भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बंगलादेश की भीड़भाड़ वाली राजधानी ढाका में सोमवार को सुबह 9:05 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 के साथ सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शहरों की सूची में तीसरे स्थान पर है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार एक्यूआई सूचकांक के अनुसार हवा को ''बहुत खराब'' के रूप में वर्गीकृत किया गया था जो स्वास्थ्य के लिहाज से खतरे के तौर पर माना जाता है।

रिपोर्ट के अनुसार जब कण प्रदूषण के लिए एक्यूआई मान 50 से 100 के बीच होता है तो वायु गुणवत्ता को ''मध्यम'' माना जाता है 101 से 150 के बीच वायु गुणवत्ता को ''संवेदनशील समूहों के लिए खराब'' माना जाता है, 150 से 200 के बीच ''ज्यादा खराब'' है, 201 से 300 के बीच ''बहुत खराब'' माना जाता है, जबकि 301 से अधिक एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में रखा गया है जो निवासियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद जोखिम भरा होता है। रिपोर्ट के अनुसार वियतनाम के हनोई, इराक के बगदाद और बहरीन के मनामा ने क्रमशः 236, 218 और 177 के एक्यूआई स्कोर के साथ सूची में पहले, दूसरे और चौथे स्थान पर है। 

एक्यूआई दैनिक वायु गुणवत्ता की रिपोर्टिंग के लिए एक सूचकांक है जो लोगों को सूचित करता है कि किसी निश्चित शहर की हवा कितनी साफ या प्रदूषित है और इससे जुड़े स्वास्थ्य प्रभाव उनके लिए चिंता का विषय हो सकते हैं। बंगलादेश में एक्यूआई पाँच प्रदूषकों पर आधारित है: पार्टिकुलेट मैटर (पीएम10 और पीएम 2.5), एनओ2, सीओ, एसओ2 और ओजोन। रिपोर्ट में कहा गया है कि ढाका लंबे समय से वायु प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इसकी वायु गुणवत्ता आमतौर पर सर्दियों में लोगों के लिए हानिकारक हो जाती है और मानसून के दौरान बेहतर होती है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार वायु प्रदूषण से हर साल दुनिया भर में लगभग 70 लाख लोगों की मौत होती है जिसका मुख्य कारण स्ट्रोक, हृदय रोग, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, फेफड़ों का कैंसर और तीव्र श्वसन संक्रमण से मृत्यु दर में वृद्धि है। 

ये भी पढ़ें : बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटक क्षेत्र में होटल में लगी आग, 3 विदेशी पर्यटकों की मौत...कई अन्य झुलसे

संबंधित समाचार