हल्द्वानीः राजपथ परेड में भाग लेंगे एमबीपीजी के 16 एनसीसी कैडेट्स

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज की एनसीसी इकाईयों के आर्मी और एयर विंग के 16 कैडेट्स का चयन 26 जनवरी को होने वाली राजपथ परेड के लिए हुआ है।  चयनित कैडेट्स में 9 छात्रा और 7 छात्र शामिल हैं, जो कॉलेज में अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ते हैं। छात्रा कैडेट्स में कृतिका गुंज्याल, स्मिता पाठक, पूजा गोस्वामी, तनीशा दानू, प्रियंका गोस्वामी, मनीषा बोरा, प्रिया कुंवर, चित्रा मेहता और मुस्कान तिवारी का नाम शामिल है, वहीं छात्र कैडेट्स में प्रवीण भंडारी, सत्यम बिष्ट, अनिल सिंह रौतेला, ऋषि जोशी, अनुज और उमेद सिंह परिहार का चयन हुआ है।  कॉलेज ने एक साथ 16 कैडेट्स का चयन होने पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।


कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव  का क्षण है और इन सभी कैडेट्स की कड़ी मेहनत का परिणाम है। एनसीसी के मुख्य अधिकारी कैप्टन डॉ. एसएस धपोला ने बताया कि सभी कैडेट्स वर्तमान में दिल्ली में हैं, जहां उन्हें एक महीने का कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद वे राजपथ परेड और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।


विद्यार्थियों के चयन के लिए कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. विनय जोशी, लेफ्टिनेंट डॉ. ज्योति टम्टा और डॉ. कामिका चौधरी का विशेष योगदान रहा है। कॉलेज के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने कैडेट्स को बधाई दी है।


संबंधित समाचार