अयोध्या: राजकीय विद्यालयों में अब होगी व्यावसायिक शिक्षा की भी पढ़ाई 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

27 राजकीय विद्यालयों में आऊट सोर्सिंग पर नियुक्त होंगे दो दो शिक्षक

अयोध्या, अमृत विचार। राजकीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा नौ से 12 तक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। अब वह पढ़ाई के दौरान ही व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद वह रोजगार कर सकेंगे। व्यावसायिक शिक्षा की अलग से वैकल्पिक कक्षाएं संचालित की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग ट्रेंड भी निर्धारित किया गया है। छात्राओं को ट्रेंड करने के लिए सरकार की ओर से दो-दो शिक्षकों को आउटसोर्सिंग स्तर से नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में जिले में 27 राजकीय कालेज चल रहे हैं। 

बेरोजगारी के इस दौर में छात्र, छात्राएं कक्षा नौ व 12 की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई करें या फिर किसी परचून की दुकान पर कोई प्राइवेट नौकरी के लिए दर-दर भटकते फिरते हैं। लेकिन अब इन सब परेशानियों से छात्र-छात्राओं को छुटकारा मिलने के आसार जल्द ही मिलेंगे। वह पढ़ाई के दौरान व्यावसायिक शिक्षा लेकर खुद का रोजगार कर सकेंगे। अभिभावकों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं दिया जाएगा कि वह अलग से व्यावसायिक शिक्षा लें। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य बच्चों को प्रोत्साहित करेंगे। बाकी अभिभावकों के ऊपर है कि वह अपने बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा दिलवाएं या नहीं। क्योंकि इसके लिए अलग से समय रखा गया है। हाईस्कूल में छह व इंटर में पांच विषय के अलावा व्यावसायिक शिक्षा की कक्षाएं अलग से चलेंगी।

राजकीय विद्यालयों में जल्द ही शिक्षकों की तैनाती कर पढ़ाई शुरू करवायी जाएगी। अभी तो अलग से व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है। लेकिन इसे वैकल्पिक विषय के रूप में किए जाने का प्रयास है। ताकि छात्र, छात्राओं व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी न हो-डॉ पवन कुमार तिवारी, डीआईओएस

ये भी पढ़ें- Ayodhya News : नगर पंचायत मां कामाख्या धाम में दस करोड़ से अधिक की योजनाओं का प्रस्ताव पारित 

संबंधित समाचार