लखीमपुर खीरी: भाजपा विधायक से गाली-गलौज, विरोध करने पर दो युवकों ने की हवाई फायरिंग 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

एएसपी, सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जांच शुरू

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर स्थित अपने आवास के बाहर पत्नी के साथ नाइट वॉक कर रहे कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर उनके घर के पास शराब पी रहे दो युवकों ने गाली-गलौज की। विरोध करने पर दोनों युवक हवाई फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है। अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है।

भाजपा के कस्ता विधायक सौरभ सिंह शहर के मोहल्ला शिव कॉलोनी में अपने पिता पूर्व राज्यसभा सांसद जुगुल किशोर के साथ परिवार समेत रहते हैं। बुधवार की देर रात खाना खाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर नाइट वॉक करने के निकले थे। इस दौरान उनकी नजर कुछ दूरी पर शराब पी रहे दो युवकों पर पड़ी। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने बताया कि जब उन्होंने दोनों युवकों को टोका तो दोनों युवक भड़क गए। अमर्यादित टिप्पणी करते हुए गाली गलौज करने लगे। 

शोर होने पर परिवार और आसपास के लोग आ गए तो दोनों युवक हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। विधायक से गाली गलौज और फायरिंग की घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलने पर एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल अंबर सिंह मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने विधायक से घटना की जानकारी ली। 

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस 
एएसपी के साथ मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। अभी तक जो फुटेज पुलिस के हाथ आए हैं। वह साफ नहीं हैं, जिससे पुलिस को उनकी पहचान करा पाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। हालांकि पुलिस अभी कैमरों को खंगाल रही है। 

दो युवकों में से एक युवक ने पिस्टल से की फायरिंग 
कस्ता विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि घटना बुधवार की रात करीब दस बजे की है। वह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ रोज टहलते हैं। मंगलवार को भी वह पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो लड़के शराब पी रहे थे। उन्होंने जब उनको टोका तो वह झगड़ा करने पर उतर आए। इसी बीच उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर दो राउंड हवाई फायर किए और बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले।

किसी से नहीं है कोई रंजिश 
विधायक सौरभ सिंह सोनू ने बताया कि उनकी आज तक किसी से कोई न तो वाद-विवाद हुआ है और न ही कोई रंजिश है। घटना के समय उनका गनर कुछ दूरी पर था। उनका कहना है कि हो सकता है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारणों पर उनके साथ यह घटना हुई है।

तीन संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ 
सदर कोतवाली पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जांच-पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

संबंधित समाचार