Kanpur में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग: दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं, दो वर्षों से बंद पड़ा था गोदाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बारादेवी मंदिर के पास एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगी जिससे वहां रिहाइशी मकानों के होने से अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। 

गुरुवार को रात पौने दो बजे जूही बारादेवी में कबाड़ का काम करने वाले अभिषेक के टीन शेड में रखे कबाड़ में आग लगी। गोदाम में प्लास्टिक, कपड़े की कतरन आदि होने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास रिहाइशी इलाका होने के कारण वहां अफरातफरी मच गई। आसपास रहने वालों ने घरों से बाल्टी में पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग रिहाइशी इलाकों की तरफ बढ़ने लगी तो क्षेत्र के दीपू दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। 

किदवई नगर फायर स्टेशन से एक फायर की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और मीरपुर फायर स्टेशन से भी एक दमकल बुलाई गई और एक घंटे में ही आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही किदवई नगर फायर स्टेशन से मौके पर गाड़ी पहुंची और आग को आगे बढ़ने से रोक दिया। उधर गोदाम के मालिक अभिषेक का कहना है कि उनका गोदाम करीब 2 वर्ष से बंद पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर गोदाम में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में स्कूटी स्टार्ट न होने पर पेट्रोल डालकर फूंका: गुस्साए युवक ने 500 रुपये की पॉलिथीन खरीदकर लगाई आग, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार