शीतलहर से इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर: कानपुर में सर्दी लगने के कारण युवक और अधेड़ की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। शीतलहर के कारण इंसान और बेजुबान ठिठुरने को मजबूर हैं। ऐसे में कमिश्नरेट के अलग-अलग थानाक्षेत्रो में सर्दी के सितम के कारण लावारिसों शवों के मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। शुक्रवार को शहर के चकेरी और काकादेव में युवक और अधेड़ की सर्दी लगने से मौत होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि शुक्रवार को हरजिंदर नगर चौराहा के पास पुल के नीचे 38 वर्षीय युवक का शव मिला। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि युवक नशे का लती था। वह आसपास के लोगों से मांग कर खाता था और पुल के नीचे ही रहता था।

आशंका है कि सर्दी लगने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि गुरुवार को पांडु नगर चौकी के पास सड़क किनारे 55 वर्षीय अधेड़ पड़ा मिला।

सूचना पर पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। इसकी भी सर्दी लगने से मौत होने की आशंका है। फिलहाल शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

संबंधित समाचार