Bahraich News : अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम सीज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत मिहीपुरवा में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को तहसीलदार की अगुवाई में पहुंची टीम ने सीज कर दिया है। इससे नगर क्षेत्र में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।

जिले के नगर पंचायत मिहीपुरवा में सत्या नर्सिंग होम का संचालन होता है। इस अस्पताल में  लगभग 4 माह पूर्व मिहींपुरवा नगर पंचायत के नयापुरवा निवासी एक महिला की प्रसव में लापरवाही के कारण मौत हो गयी थी।जिसकोअमृत विचार समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसको संज्ञान में लेते हुए सीएमओ संजय कुमार नें पत्र जारी करते हुए अवैध संचालित उपरोक्त हॉस्पिटल के स्पष्टीकरण तलब किया था, लेकिन हॉस्पिटल द्वारा उचित जबाब व जरूरी दस्तावेज न उपलब्ध करा पाने के कारण डिप्टी सीएमओ अनुराग वर्मा को नोडल अधिकारी नयुक्त कर हॉस्पिटल पर कार्यवाही के निर्देश दिया गया।

लेकिन पुनः हॉस्पिटल संचालक को 7 दिवस का और मौका देते हुए जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का नोटिस दिया।लेकिन उसके बाद भी कोई उपयुक्त दस्तावेज न होने के कारण सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनु शर्मा की देख रेख में मिहींपुरवा में झोला छाप के नोडल डॉ. आर पी सिंह व तहसीलदार अम्बिका चौधरी  नें हॉस्पिटल सीज कर दिया है। इस दौरान बीसीपीएम राधेश्याम समेत अन्य संबंधित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Love, S*x और दूसरी शादीः मैरिज का झांसा देकर 10 साल तक किया यौन शोषण, कई बार कराया गर्भपात

संबंधित समाचार