Kanpur के अस्पताल में लापरवाही: महिला को गलत ब्लड चढ़ाया, हालत बिगड़ी, परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर के एक निजी अस्पताल में लापरवाही की पराकाष्ठा पार करते हुए प्रबंधन ने मरीज को दूसरे ग्रुप का गलत ब्लड चढ़ा दिया। जिस पर भड़के परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया।

कानपुर देहात के रजधान कलेवापुर निवासी शिवम तिवारी के मुताबिक लीवर इन्फेक्शन के चलते उन्होंने चार जुलाई की रात अपनी मां प्रतिमा को इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल प्रबंधन ने मां के शरीर में खून की कमीं बता एबी पॉजिटिव की जगह एबी नेगेटिव ब्लड चढ़ा दिया। जिससे उनकी मां की हालत बिगड़ गई। 

इधर गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाए जाने की बात सामने आने पर अस्पताल प्रबंधन ने गलती मानते हुए महिला का उपचार अपने खर्चे पर रीजेंसी में कराने का आश्वासन दिया। लेकिन सोमवार शाम तक उन्हें रेफर नहीं किया गया। जिस पर भड़के परिजनों ने हंगामा काटना शुरु कर दिया। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि मरीज को जल्द से जल्द उपचार दिलाने की बात पर जोर दिया जा रहा है। लापरवाही के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट सौंप कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में युवक की मौत: प्रेमिका से मिलने गया था, परिजनों ने बताया हत्या, चौकी में हंगामा, अंतिम संस्कार से किया मना

 

संबंधित समाचार