रामपुर : फरार चल रहा बलरामपुर का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह घायल से पूछताछ करते एएसपी अतुल श्रीवास्तव।

रामपुर,अमृत विचार। जिला बलरामपुर के थाना तुलसीपुर से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को शहजादनगर और बरेली की एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने पर वह घायल हो गया है। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। 

जिला बलरामपुर से 50,000 रुपये इनाम घोषित व फरार आरोपी जुबैर पुत्र फिरासत निवासी मोहल्ला घेर मर्दाना खां थाना कोतवाली बल्लू की मडैया को जाने वाले रोड के किनारे खड़ा था। पुलिस की टीम की गाड़ियों को आता देख वह बाइक से रामपुर हाईवे से ग्राम बल्लू की मडैया की तरफ भागने लगा। तभी गोकश बुलेट से बल्लू की मडैया रोड पर फिसल कर गिर गया।

गिरे बदमाश ने पुलिसवालों पर जान से मारने की नियत से पुलिस वालों पर अस्लेह से एक-एक करके लगातार दो फायर मारे, जो पुलिस वालों को लगने से बाल बाल बचे। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में गोकश बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसको गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके संबंध में थाना शहजादनगर में मुकदमा लिखा गया। पुलिस काफी समय से आरोपी को तलाश रही थी।

ये भी पढ़ें : 2025 में रामपुर को मिल सकती है मेडिकल कॉलेज की सौगात, 500 बेड की होगी सुविधा

संबंधित समाचार