बदायूं : आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं को प्रदेश में पहला स्थान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दिसंबर में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में शासन से किया गया मूल्यांकन, 125 में से 125 अंक प्राप्त

बदायूं, अमृत विचार। जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में बदायूं की उपलब्धि लगातार जारी है। समस्या के निस्तारण में प्रदेश में जिले को नवंबर के बाद दिसंबर में भी पहला स्थान प्राप्त हुआ है। जिले के 10 थाने भी प्रदेश में पहले स्थान पर रहे हैं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने अधिकारी और कर्मचारियों को बधाई दी।

जनसुनवाई पोर्टल मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिसपर प्राप्त समस्याओं के निस्तारण का शासन स्तर से मूल्यांकन किया जाता है। नवंबर महीने में प्राप्त शिकायतों के मूल्यांकन में नवंबर महीने में जिले को सभी पैरामीटर में शतप्रतिशत अंक मिले थे। दिसंबर महीने के मूल्यांकन में भी शत प्रतिशत अंक हासिल हुए। शासन से 10 पैरामीटर पर रैकिंग जारी की गई है। सन्दर्भों की मार्किंग, अग्रसरण में 10 में से 10 अंक प्राप्त हुए। पिछले 6 महीने में औसत संदर्भों की संख्या 3773 रही। पूरे महीने में कोई भी संदर्भ डिफाल्टर नहीं हुआ। जिसके चलते 20 में से 20 अंक हासिल हुए। फीडबैक के आधार पर 30 में से 30 अंक मिले। महीने में शासन या अन्य उच्चाधिकारी से सी श्रेणी न मिलने पर 20 में से 20 अंक, मुख्यमंत्री कार्यालय से भी सी श्रेणी न मिलने पर 10 में से 10 अंक, रैंडम आधार पर श्रेणीकरण में 10 में से 10, एसएसपी कार्यालय से प्राप्त फीडबैक पर कार्रवाई पर 10 में से 10, जनता दर्शन फीडिंग में 10 में से 10 अंक और यूजर्स प्रोफाइल अपडेशन में 5 में से 5 अंक प्राप्त हुए। इस प्रकार सभी पैरामीटर्स में 125 में से 125 अर्जित होने पर जिला पहले नंबर पर रहा। 

जिले के थाना कादरचौक, बिसौली, मूसाझाग, जरीफनगर, दातागंज, अलापुर, बिल्सी, सदर कोतवाली, सिविल लाइन, कुंवरगांव को संयुक्त रूप से प्रदेश में पहला स्थान मिला। एसएसपी ने आईजीआरएस के नोडल अधिकारी, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, आइजीआरएस प्रभारी सौरभ सिंह और उनकी टीम को बधाई दी। इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखने को कहा।

ये भी पढ़ें - बदायूं: कुकर्म करने के दोषी को दस साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

संबंधित समाचार