Kanpur में चोरों ने मेडिकल स्टोर संचालक के घर को बनाया निशाना, पार किया 10 लाख का माल, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर में मेडिकल स्टोर संचालक के सूने घर में घुसे चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए का माल पार कर दिया। घटना के दौरान पीड़ित परिवार मेडिकल स्टोर संचालक को अस्पताल लेकर गया था।

रावतपुर के गणेश नगर निवासी मनोज कटियार रामलला रोड पर मेडिकल स्टोर चलाते हैं। बुधवार रात अचानक मनोज की तबीयत बिगड़ गई। जिस पर पत्नी रानी, बेटा आयुष व भाई संजय ने उन्हें ले जाकर छपेड़ा पुलिया के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इधर सूने पड़े घर का फायदा उठा चोरों ने 15 हजार की नकदी समेत लगभग दस लाख रुपए कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। रावतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

किसी जानकार ने दिया घटना को अंजाम 

मनोज के भाई संजय कटियार ने बताया कि पिछले काफी समय से वह व उनका छोटा भाई परिवार के साथ कल्याणपुर में अलग रह रहे हैं। इधर मनोज के अस्पताल जाने की बात चोरों को मालूम हुई। जिसके बाद मेन गेट से घर में दाखिल हुए चोर उसके वह छोटे भाई के कमरे में लगे तालों को छोड़ तीसरे तल पर मनोज के कमरे का ताला तोड़कर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- कानपुर-कबरई हाईवे परियोजना को बजट में शामिल कराने की तैयारी में परिवहन मंत्रालय, अलाइनमेंट परीक्षण के लिए मंत्रालय भेजा गया


संबंधित समाचार