लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मैगलगंज, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र में औरंगाबाद-बरवर मार्ग पर तेज रफ्तार ओवरटेक कर रहे एक छोटा हाथी ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइकों के चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सीएचसी पहुंची, जहां डॉक्टर ने एक बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में इकलौते बेटे की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
 
हादसा रविवार की सुबह हुआ। औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के गांव बहादुर नगर निवासी मुन्ना लाल (27) बाइक से औरंगाबाद किसी कार्य के लिए जा रहा था। औरंगाबाद-बरवर मार्ग स्थित ममता फिलिंग स्टेशन के पास औरंगाबाद की तरफ से आ रही बाइक को ओवरटेक कर रहे छोटा हाथी ने अनियंत्रित होकर मुन्ना लाल की बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना लाल बाइक समेत सड़क पर गिर गया। उसकी बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद अनियंत्रित छोटा हाथी भी क्षतिग्रस्त होकर औरंगाबाद की तरफ से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया। जिससे इस बाइक का चालक पप्पू निवासी असौवा कोतवाली मोहम्मदी भी घायल होकर बाइक समेत सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद आस पड़ोस मौजूद लोगों ने भागकर दोनों बाइक सवार घायलों को सड़क से किनारे किया और पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची औरंगाबाद चौकी पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पसगवां सीएचसी भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने मुन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया।  वहीं घायल पप्पू का इलाज जारी है। उधर हादसे के बाद चालक छोटा हाथी लेकर मौके से भाग निकला। मृतक मुन्नालाल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुत्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग सीएचसी पहुंचे। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

संबंधित समाचार