मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद की सदर कोतवाली क्षेत्र की बंद पड़ी पुराने तहसील परिसर के अंदर नाले से युवका शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त भाजपा नेता के भाई के रूप में हुई। जो मंगलवार शाम से लापता हो गया था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया था। 

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुरानी तहसील लंबे समय से बंद है। बुधवार सुबह युवक का शव तैरता दिखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। व्यापारियों और आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त सदर कोतवाली टाउनहॉल सराय शेख महमूद निवासी बदरूल उस्मान फारूखी (45) के रूप में हुई। मृतक भाजपा अल्पसंख्यक विभाग के नेता अहसान फारूखी का छोटा भाई था। अहसान फारूखी ने बताया कि बदरूल मंगलवार शाम 6 बजे से घर से लापता था। रात भर उसकी काफी तलाश की और कोतवाली में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अब सुबह शव मिलने से पूरा परिवार सकते में है।

छह भाईयों में अब केवल भाजपा नेता अहसान फारूखी ही बचे हैं। चार भाईयों की मौत पहले ही हो चुकी है। फारूखी ने बताया कि बदरूल की शादी नहीं हुई थी। सूचन मिलने के बाद उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। थाना प्रभारी ने बताया नाले में शव तैरने की सूचना मिली थी। शव को बाहर निकलवाया गया है। परिवार वालों ने पोस्टमार्टम समेत किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इन्कार कर दिया और शव अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत

संबंधित समाचार