लखीमपुर खीरी में 26 जनवरी से हेलमेट नहीं लगाया तो पेट्रोल भरवाने की सोचना भी नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सड़क सुरक्षा को लेकर 26 जनवरी से जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल का नियम लागू होगा। हेलमेट न लगाने पर दो पहिया वाहन चालकों को जहां पेट्रोल नहीं भरा सकेंगे तो वहीं रिफ्लेक्टर न लगा मिलने पर चार पहिया वाहन चालक डीजल।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सड़क हादसों में हो रही मौतों को गंभीरता से लिया है। अधिकतर मामलों में मौत का शिकार होने वाले दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए मिले हैं। इस पर डीएम ने पूरे जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसकी खातिर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। ताकि, पंप स्वामी अपने वहां पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित कराकर शत प्रतिशत निर्देशों का पालन कर सकें।

संबंधित समाचार