बदायूं: गुलाम मुस्तफा की याद में होगा भव्य कार्यक्रम...एआर रहमान भी देंगे प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। रामपुर-सहसवान घराने से संबंध रखने वाले उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान की चौथी बरसी के मौके पर 17 जनवरी को मुंबई में शानदार प्रोग्राम होने जा रहा है। इसमें एआर रहमान अपनी प्रस्तुति देंगे। इस साल उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के नाम से दिया जाना वाला अवार्ड फिल्मी अदाकारा और सांसद हेमा मालिनी को दिया जाएगा।

उस्ताद गुलाम मुस्तफा की प्रथम पुण्यतिथि पर महान तबला वादक जाकिर हुसैन खां साहब ने तबला वादन किया और बॉलीवुड सिंगर हरिहरन ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। गुलाम मुस्तफा खान अवॉर्ड पद्म विभूषण बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया को दिया गया। इसी तरह दुसरे वर्ष बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपना कार्यक्रम पेश किया उस्ताद के नाम से दिया जाना वाला अवार्ड जाकिर हुसैन खां को दिया। इस वर्ष भी बहुत भव्य कार्यक्रम मुंबई के जिओ गार्डन में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम को उनके पुत्र मुर्तजा मुस्तफा, कादिर मुस्तफा, रब्बानी मुस्तफा और हसन मुस्तफा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

संबंधित समाचार