बरेली: फरीदपुर टोल प्लाजा फिर सुर्खियों में...इस बार वायरल हो रहा ये वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फरीदपुर टोल प्लाजा पर वाणिज्य कर विभाग की चेकिंग से और बढ़ी तनातनी

बरेली, अमृत विचार। लोग फरीदपुर में एनएचएआई के टोल प्लाजा को अवैध बताकर उसे हटवाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं और टोल प्लाजा का प्रबंधन यहां वाणिज्य कर विभाग के सचल दल की चेकिंग को अवैध बताकर उसे बंद कराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि दोनों कोशिशें कामयाब होने में नहीं आ रही हैं। बुधवार को टोल प्लाजा प्रबंधन की फिर यहां चेकिंग को पहुंचे वाणिज्य कर अधिकारियों से काफी देर नोकझोंक हुई। इसके बाद एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने एक बार फिर डीएम से शिकायत करने की बात कही है।

वाणिज्य कर विभाग ने अपनी वसूली का लक्ष्य पूरा करने के लिए फरीदपुर टोल प्लाजा को अपना अड्डा बना रखा है। टोल प्लाजा प्रबंधन का कहना है कि यहां टोल देने के लिए रुकने वाले वाहनों की चेकिंग करने से कई बार जाम लग जाता है। वाहन इधर-उधर भागने की कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। कुछ हादसे पहले हो भी चुके हैं। टोल प्लाजा पर चेकिंग करना नियमविरुद्ध है, फिर भी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी सुनने और समझने को तैयार नहीं हैं।

बुधवार दोपहर टोल स्टाफ और सचल दल लेकर चेकिंग करने पहुंचे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी के बीच नोकझोंक हो गई जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वीडियो में टोल कर्मचारी अधिकारी से यह कहते हुए टोल प्लाजा पर चेकिंग न करने का आग्रह कर रहा है कि इससे जाम लगने के साथ हादसे होने का डर रहता है लेकिन अपनी गाड़ी में बैठा अधिकारी यहीं चेकिंग करने पर अड़ा हुआ है। वाणिज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड वन दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच कराई जाएगी।

एनएचएआई के पीडी लिखेंगे डीएम को चिट्ठी
एनएचएआई के पीडी प्रशांत कुमार का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों को रोककर चेकिंग का नियम नहीं है। इसीलिए एनएचएआई की सड़कों पर जहां-तहां नो पार्किंग के बोर्ड लगाए जाते हैं। टोल प्लाजा के पास चेकिंग की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है लेकिन चेकिंग करने वाले कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं। बुधवार को भी चेकिंग की वजह से टोल पर जाम लग गया था। दो बार डीएम को पहले पत्र भेज चुके हैं। तीसरी बार साक्ष्यों के साथ फिर चिट्ठी लिखेंगे। कोई घटना हुई तो हम अब जिम्मेदार नहीं होंगे।

1.35 करोड़ की वसूली का मिला है लक्ष्य
वीडियो में टोल कर्मचारी वाणिज्य कर अधिकारी से कह रहा है कि टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग का कोई नियम नहीं है। दूसरे, फरीदपुर टोल प्लाजा पर 80 फीसदी ट्रक मुरादाबाद होते हुए आते है। इन्हें चेक करना ही है तो एक किमी पहले किया जा सकता है। वह चेकिंग के कारण वाहनों के दूसरे रास्तों से निकल जाने की बात कहते हुए नुकसान होने की बात भी कह रहा है। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी जवाब देते हैं, प्रमुख सचिव के आदेश पर चेकिंग चल रही है। टीम में मौजूद पुलिसकर्मी कहता है कि इस महीने सरकार ने 1.35 करोड़ की वसूली का लक्ष्य दिया है। शासन के आदेश पर ही साहब चेकिंग कर रहे हैं।

संसद तक पहुंच चुकी है टोल हटवाने की मुहिम
एनएचएआई के नियमों के तहत दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम 60 किमी की दूरी होनी चाहिए लेकिन फरीदपुर का टोल प्लाजा फतेहगंज पश्चिमी के टोल प्लाजा से सिर्फ 42 किमी दूर बना हुआ है। काफी समय से इसे यहां हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। कुछ दिन पहले सपा सांसद नीरज मौर्य इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने के अलावा संसद में भी मामला उठा चुके हैं। नितिन गडकरी ने जांच का भी आदेश दिया था लेकिन अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: डीएम के निरीक्षण में तीन माह से पेंडिंग मिले जन्म प्रमाण पत्र...ताले में कैद था फायर पैनल

संबंधित समाचार