बदायूं : डेढ़ लाख रुपये देकर मंदिर में की शादी, शौच के बहाने भाग गई दुल्हन
युवती की मौसी को डेढ़ लाख रुपये देकर गांव रावतपुर निवासी युवक ने मंदिर में की थी शादी
उसावां, अमृत विचार। मंदिर में शादी करने के बाद शौच का बहाना करके दुल्हन रात में भाग गई। परिजनों ने उसकी मौसी को पकड़ लिया। शादी करने वाले युवक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दुल्हन की तलाश कर रही है।
उसावां थाना क्षेत्र के गांव रावतपुर निवासी रमनपाल पुत्र राजेश्वर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को जिला हरदोई निवासी गुड़िया उर्फ पूजा पत्नी राधेश्याम ने उन्हें फोन करके कहा कि उसकी सगी बहन मीरा पत्नी राजेश की बेटी सोनी विवाह के योग्य है। अगर रमनपाल चाहें तो उससे शादी कर सकते हैं। डेढ़ लाख रुपये दो तो उसी दिन पटना देवकली शिव मंदिर में शादी कर सकते हैं। उन्हें शक हुआ तो रुपये और ग्रामीणों को साथ लेकर मंदिर पहुंचे। जहां गुड़िया को डेढ़ लाख रुपये दे दिए। शिव मंदिर पर रमनपाल और सोनी की शादी करा दी गई। शादी के बाद रमनपाल पत्नी सोनी को अपने गांव ले आए। गुड़िया भी उसके साथ आई। रात लगभग एक बजे शौच करने के बहाने सोनी घर से भाग गई। रमनपाल ने भागते समय गुड़िया को पकड़ लिया। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : एसएसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने वाले गुलफाम की पत्नी गिरफ्तार
