हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किये रामलला के दर्शन, कहा- राष्ट्र में संस्कृति धारा के नायक हैं श्रीराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम इस देश के इस राष्ट्र के संस्कृति धारा के नायक हैं। इस बार महाकुंभ में अद्भुत संयोग 144 वर्षों के बाद आया है। स्वाभाविक है सबकी उत्सुकता बनी रहती है कि आगे का कुंभ कौन देख पाएगा। इस नाते हर कोई महाकुंभ में भाग लेकर अपने आपको पुण्य का भागीदार बना लेना चाहता है। प्रधानमंत्री ने पूजन कर महाकुंभ की शुरुआत की है। ये बातें शनिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने कहीं।

cats

उन्होंने कहा कि सबको अयोध्या आना अच्छा लगता है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ पर सवाल उठाने पर कहा कि पार्लियामेंट के बाहर और पार्लियामेंट के अंदर लोग इसी प्रकार के चाइना की गणना को तो सही मान लेते हैं।जब हिंदुस्तान में गणना होती है तो उनको लगता है कि गलत दिखाया जा रहा है।

लोग इस प्रकार का कमेंट करते हैं कि अपना पाप धोने के लिए जा रहे हैं। लोग तो वहां जाकर पाप से मुक्त हो जाएंगे, लेकिन वे लोग हमेशा पापी रहेंगे। इससे पूर्व उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उसके बाद एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया।

ये भी पढे़ं: Saif Ali Khan Attack : हमलावर आक्रामक था लेकिन आभूषणों को हाथ नहीं लगाया, करीना कपूर ने पुलिस को बताया

संबंधित समाचार