बदायूं : मकान पर लड़की को ले गया युवक, लोगों ने बाहर से डाला ताला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मकान पर बाहर से ताला लगाकर पुलिस को दी सूचना

बदायूं, अमृत विचार। एक युवक अपने रिश्तेदार के बंद पड़े मकान में एक लड़की को लेकर गया। आसपास के लोगों ने मकान में बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। कुछ देर के बाद पुलिस पहुंची और ताला खुलवाया। युवक और लड़की को अपने साथ ले गई।

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगीपुरा की पंजाबी कॉलोनी का है। एक परिवार बरेली में शिफ्ट हो गया है। जिसके चलते उनका मकान खाली पड़ा रहता है। शनिवार दोपहर एक युवक स्कूल यूनिफार्म पहनी लड़की को मकान पर ले गया। आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ। मकान में भीतर झांककर देखा तो बताया जा रहा है कि वह दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने मकान में बाहर से ताला डाल दिया ओर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मकान पर पहुंची। लोगों ने बताया कि वह युवक पहले भी मकान पर लड़की लेकर आ चुका है। बच्चों पर गलत प्रभाव के चलते उन्हें विरोध किया था लेकिन युवक नहीं माना। पुलिसकर्मी ताला खुलवाकर भीतर गए तो युवक और लड़की मिली। युवक ने अपना नाम कुशाग्र बताया। पुलिस युवक और लड़की को अपने साथ कोतवाली ले गई।

ये भी पढ़ें - बदायूं : डेढ़ लाख रुपये देकर मंदिर में की शादी, शौच के बहाने भाग गई दुल्हन

संबंधित समाचार