Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को किया गिरफ्तार, लाखों के आभूषण बरामद
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की पुलिस ने शनिवार को भोगांव थाना क्षेत्र से पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के सोने के आभूषण व नकदी बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाह ने बताया कि सर्विलांस टीम व भोगांव थाना की पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरोह का सरगना दिनेश पुत्र चंद्रपाल निवासी हापुड़ एवं गाजियाबाद के अंकित,गौरव,सुमित व बंटी गिरफ्तार हुए हैं उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्यों के पास से दो तमंचे व कारतूस बरामद और अटैची काटने के औजार बरामद हुए हैं। इन शातिर लुटेरों के खिलाफ गाजियाबाद,हापुड़,कानपुर समेत कई जिलों में दर्जनों चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि भोगांव से शाहजहांपुर जा रही बस से मैनपुरी की सीमा चौहान की अटैची काटकर निकाले सोने-चांदी भी गिरोह के सदस्यों से बरामद हुए हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।
