संभल : मस्जिद के लाउडस्पीकर की तेज आवाज पर इमाम पर मुकदमा दर्ज
इससे पहले पुलिस ऐसे ही आरोप में एक मस्जिद के इमाम को किया था गिरफ्तार

संभल,अमृत विचार। हयातनगर थाना क्षेत्र में अजान के समय मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज तेज करने को लेकर सरायतरीन जामा मस्जिद के इमाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले संभल में पुलिस ऐसे ही आरोप में एक मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार किया था।
अमरोहा जिले के थाना रहरा क्षेत्र के गांव गंगवार निवासी रियाजुल हक सरायतरीन जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती हैं। पुलिस का आरोप है कि शुक्रवार को जुमे की नमाज से पहले तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर रियाजुल हक अजान लगा रहे थे। नमाज शांति पूर्ण ढंग से कराने को लेकर सरायतरीन प्रभारी मुकेश कुमार, हमराह विकास चौधरी व विश्वास के साथ जामा मस्जिद पर डयूटी कर रहे थे। ध्वनि प्रदूषण होने से लोगों को परेशानी होने लगी। चौकी प्रभारी का कहना है कि इमाम मुफ्ती रियाजुल हक को पहले ही ध्वनि प्रदूषण व सरकार और न्यायालय के निर्देशों के बारे में बता दिया गया था।
इसके बाद भी इमाम मु्फ्ती रियाजुल हक की ओर से तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर अजान लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। सरायतरीन पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इमाम रियाजुल हक का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है। सरायतरीन पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम इमाम मुफ्ती जामा मस्जिद सरायतरीन रियाजुल हक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं : संभल : मृतकों का बीमा कराकर रकम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 2 सदस्य गिरफ्तार...12 अभी फरार