कासगंज: पुलिस चौकी के सामने युवक को जमकर पीटा, राहगीर भी लगाते रहे गुहार
कासगंज, अमृत विचार: एक बार फिर नदरई गेट पुलिस चौकी के सामने दबंगों ने आधे घंटे तक तांडव मचाया। एक युवक को पकड़कर सड़क पर डालकर घूंसे और जूतों की ठोकरों से बेरहमी से पीटा। सड़क से गुजर रहे राहगीर "मत मारो, मर जाएगा" की गुहार लगाते रहे, लेकिन दबंगों का दिल नहीं पसीजा और न ही कोई पुलिसकर्मी वहां से निकला। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे नदरई गेट पुलिस चौकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र स्थित नदरई गेट पुलिस चौकी के सामने एक व्यक्ति को बेरहमी से घूंसे और जूतों से पीटने और घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ लोग एक व्यक्ति को लातों से पीटकर उसे जमीन पर घसीटकर ले जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब पुलिस चौकी के सामने हो रहा था, लेकिन उस समय पुलिस चौकी का इंचार्ज और पूरा स्टाफ कहां था? यह घटना चौकी की पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है। वायरल वीडियो में जिस युवक को पीटा जा रहा है, वह कौन है, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
वायरल वीडियो बीती रात का है। इस वीडियो को देखकर आप भी दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे और सोचेंगे कि कोई व्यक्ति के साथ इतनी बर्बरता कैसे कर सकता है, वह भी पुलिस चौकी के सामने। राहगीरों ने इस घटना का विरोध किया कि किसी व्यक्ति के साथ ऐसी बर्बरता क्यों की जा रही है, लेकिन इस दौरान पीटने वालों ने राहगीरों से अभद्रता की। राहगीरों का कहना था कि यह सब आधे घंटे तक चलता रहा, लेकिन पुलिस नहीं आई। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब पुलिस चौकी के सामने हो रहा था।
उस समय पुलिस कहां थी? चौकी इंचार्ज कहां थे? जब कोई पुलिस चौकी के सामने इतनी बर्बरता से घटना को अंजाम दे रहा था, तो यह अपने आप में बड़ा सवाल है। इस घटना से पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ की लापरवाही साफ उजागर होती है। यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ा सवाल है।
वायरल वीडियो नदरई गेट पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है। पीटाई किसकी हुई है, यह जानकारी प्राप्त की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी- लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर सदर।
यह भी पढ़ें- कासगंज : जनपद में किया गया 20 हजार घरौनियों का वितरण
