शाहजहांपुर: आवारा पशुओं का आतंक...सांड ने पटक-पटककर महिला को मार डाला

निगोही के गांव घाटबोझ में रविवार सुबह हुई घटना

शाहजहांपुर: आवारा पशुओं का आतंक...सांड ने पटक-पटककर महिला को मार डाला

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नहर पटरी पर किसी कार्य से गई 55 वर्षीय महिला को सांड ने उठा-उठा कर पटका, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी तरह सांड को भगा कर ग्रामीणों ने महिला को छुड़ाया और सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण अकेले खेतों पर जाने से डर रहे हैं। वहीं खूनी सांड गांव में खुलेआम घूम रहा है।

निगोही थाना क्षेत्र के ग्राम घाटबोझ निवासी लीलावती (55) पत्नी ननकू रविवार सुबह लगभग नौ बजे घर के बाहर आग सेंक रही थी। इसी बीच वह किसी काम से पास ही स्थित नहर रोड पर गईं। जहां सांडों का एक झुंड पहले से मौजूद था। महिला को देखकर एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और कई बार उठाकर पटका। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से सांड को मौके से भगा कर महिला को छुड़ाया। घायल हालत में ग्रामीण महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में छुट्टा पशुओं का झुंड काफी समय से रहता है, लेकिन अब तक किसी पर हमला नहीं किया था। हालांकि पशुओं से टकरा कर काफी लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं। 

घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है। छुट्टा पशुओं को देखकर वह डर रहे हैं। अकेले खेत पर जाने से परहेज कर रहे हैं। कुछ ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर खेत पर जा रहे हैं। गांव में तमाम छुट्टा पशु घूम रहे हैं। दूसरी ओर किसी भी अधिकारी ने सांड़ को पकड़वाने की जहमत नहीं उठाई है। सांड अब भी गांव के आसपास खुलेआम घूम रहा है।

ताजा समाचार

Mahakumbh 2025: ओम बिरला ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है महाकुंभ
ICC Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने के प्रबल दावेदार 
एयर इंडिया ने दिल्ली-बेंगलुरू फ्लाइट की संभावना तलाशी, कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट का सर्वे कर यात्री लोड व सुविधाओं का लिया जायजा
अयोध्या: 38 घंटों से अंधेरे में है 800 आबादी वाला लक्ष्मीदासपुर, लोग बेहाल
Mahakumbh 2025: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी 
बहराइच: आयुर्वेदिक अस्पतालों का महानिदेशक आयुष ने किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए यह निर्देश