Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...

उन्नाव, अमृत विचार। शहर के निखत स्टेडियम में रविवार को पुलिस व पत्रकार एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें पत्रकार एकादश की टीम ने पुलिस एकादश की टीम को छह विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
बता दें कि रविवार को उन्नाव पुलिस एकादश व उन्नाव पत्रकार एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन निखत क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पुलिस टीम की अगुवाई जिलाधिकारी गौरांग राठी व एसपी दीपक भूकर ने की। वहीं उन्नाव पत्रकार टीम की अगुवाई ज्ञानेंद्र प्रताप व गौरव शर्मा ने की।
उन्नाव पत्रकार टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्नाव पुलिस एकादश ने 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 95 रन बनाये। जिसमें जिलाधिकारी ने 14 गेंद पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। उन्नाव पत्रकार टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव शर्मा ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश ने 11 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पा लिया।
जिसमें अजय कुमार ने 24 गेंद पर सर्वाधिक 34 रन बनाए। पुलिस एकादश की ओर से उप निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पत्रकार एकादश के अजय कुमार को मिला। वहीं, बेस्ट बैट्समैन सूरज सिंह व बेस्ट बॉलर गौरव शर्मा रहे। कमेंट्री सिपाही प्रशान्त यादव व स्कोरिंग सिपाही रोहित भड़ाना ने की।
पुलिस एकादश की टीम में जिलाधिकारी गौरांग राठी, एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह, एएसपी प्रेमचंद, सीओ सिटी सोनम सिंह, सीओ हसनगंज संतोष सिंह, सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया, प्रशिक्षु सीओ प्रदीप मौर्या, प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रशीद, एसओ दही संजीव कुशवाहा, हेड कांस्टेबल संजीव यादव आदि शामिल रहे। वहीं, पत्रकार एकादश की टीम में ज्ञानेन्द्र कुमार, गौरव शर्मा, सूरज सिंह, संकल्प दीक्षित, अनुज गुप्ता, सत्यम सिंह, प्रवेश सिंह, योगेंद्र मिश्रा, आशुतोष पांडेय, योगेंद्र सिंह व अजय कुमार शामिल रहे।