Unnao पुलिस ने 26 लाख के फोन लौटाए: खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे, पुलिस से कहा- धन्यवाद!

Unnao पुलिस ने 26 लाख के फोन लौटाए: खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे, पुलिस से कहा- धन्यवाद!

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव पुलिस की सर्विलांस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 101 गुमशुदा मोबाइल उनके धारकों को वापस कराए। जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है। खोए हुए मोबाइल पाकर धारकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

एसपी दीपक भूकर के निर्देश व एएसपी अखिलेश सिंह के पर्यवेक्षण में जिले के सर्विलांस सेल प्रभारी मुन्ना कुमार के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों से पीड़ितों के खोए हुए 101 मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 26 लाख रुपये है बरामद किये। एसपी ने गुमशुदा मोबाइलों के संबंध में समय-समय पर सर्विलांस टीम को शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए कड़े निर्देश दिये गये थे। 

इसके अनुपालन में टीम ने ऐसे मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से बरामद किये। जिन्हें रविवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किये गए। अपने फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी सर्विलांस सेल के अलावा हेड कान्सटेबल राधेश्याम, प्रशांत चौहान, सिपाही शुभम तोमर, प्रशांत बालियान, अरुण यादव आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat में आठ लोगों को डंपर ने रौंदा: एक की मौत, सात लोग गंभीर, शादी समारोह से घर लौट रहे थे सभी पीड़ित