Etawah में इंजीनियर की हत्या का मामला: पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मृतक की पत्नी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

Etawah में इंजीनियर की हत्या का मामला: पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मृतक की पत्नी संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश

इटावा, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला वृंदावन कॉलोनी में इंजीनियर की हत्या की आरोपी प्रेमिका को पुलिस ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर आईटीआई चौराहे के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़ी थी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया। पुलिस हत्या में शामिल उसकी पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 11 जनवरी को वृंदावन कालोनी निवासी इंजीनियर राघवेंद्र यादव का शव जली अवस्था में उनके आवास पर बरामद हुआ था। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन पुलिस, जनपदीय फोरेंसिक टीम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस टीम तथा फोरेसिंक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को मृतक के पुत्र प्रिन्स यादव अपनी मां व प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। 

पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि प्रेमिका फरार हो गई थी। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि इंजीनियर की हत्या की आरोपी उसकी प्रेमिका आईटीआई चौराहे के पास खड़ी है। इस सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़ी गई प्रेमिका ने हत्या कर शव को जलाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...