शाहजहांपुर : संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन, छंटनी और निजीकरण के विरोध में फूटा गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मांगें नहीं मानी तो एक फरवरी से कार्य बहिष्कार करेंगे, मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। मध्याचंल डिस्कॉम में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मचारियों की छंटनी और निजीकरण को रोकने के विरोध में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे लोग एक फरवरी से कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे और इसी तरह मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना स्थल पर आयोजित सभा में कर्मचारियों ने कहा कि मध्याचंल डिस्कॉम के अंतर्गत बरेली मंडल में एक फरवरी से आउटसोर्सिंग नई कंपनी को उपकेंद्र परिचालन और लाइन अनुरक्षण की एलओआई जारी की गई है। जारी की गई एलओआई में मध्याचंल द्वारा नई कंपनी को आदेशित किया गया कि कार्यरत संविदा कर्मचारियों की कुल संख्या में से 20 प्रतिशत की छंटनी की जाएगी। विद्युत संविदा मजदूर संगठन इस आदेश का पुरजोर विरोध करता है। जब तक इस आदेश को वापस नहीं लिया जाता, संगठन निरंतर संघर्ष करता रहेगा।

कर्मचारियों ने कहा कि यदि अतिशीघ्र इस गंभीर विषय पर विभाग और सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में उचित निर्णय नहीं लिया गया व समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो मध्याचंल डिस्कॉम में कार्यरत संविदा कर्मी धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश प्रभारी पुनीत राय, जिलाध्यक्ष मुनीश पाल, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार, अरविंद कुमार, मोहम्मद अफरोज, दीपक श्रीवास्तव, शकील अहमद, रतन लाल, राजकमल, अमर सक्सेना, रमेश चंद्र, रंजीत मौर्य, अंकित द्विवेदी, प्रमोद, धीरज, तरुण सिंह, योगेंद्र शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, हरिगोविंद, सुशील कुमार, खूबचंद्र वर्मा, पीयूष कुमार, शिव कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - Shahjahanpur: ससुराल में खूनी खेल! सैनिक ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, साली गंभीर

संबंधित समाचार