Ayodhya News : तहसील में कैम्प लगा बैंक ने बांटे 50 लाख रुपए के ऋण
अयोध्या, अमृत विचार। तहसील सभागार में आर्यावर्त बैंक ऐहार शाखा का मेगा ऋण वितरण व संग्रह अमीनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के आकस्मिक मृत्यु के खाताधारकों के नॉमिनी को चेक विधायक रामचंद्र यादव एवं एलडीएम गणेश शंकर यादव ने प्रदान किया। मेगा ऋण वितरण में 50 लाख रुपए के ऋण भी वितरित किए गए।
मेगा ऋण वितरण व सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रामचन्द्र यादव ने कहा कि आर्यावर्त बैंक शाखा ऐहार के शाखा प्रबंधक अनुज कुमार ने बताया कि प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में चयनित 3 लाभार्थियों को 29 लाख का स्वरोजगार ऋण एवं प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में एक लाभार्थी को 2 लाख का ऋण, मुख्यमंत्री युवा योजना में एक लाभार्थी को 3 लाख का ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड योजना में एक लाभार्थी को 7 लाख का ऋण वितरण तथा एक साढ़े नौ लाख का कार लोन इस कैंप में ऋण वितरण किया।
उन्होंने बताया कि इस मेगा ऋण वितरण शिविर में आर्यावर्त बैंक ने करीब 50 लाख रुपए का ऋण वितरित किया है। वहीं कार्यक्रम में ही बैंक के द्वारा वसूली अभियान में सहयोग करने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले संग्रह अमीनों को भी सम्मानित किया गया है। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक एलडीएम, गणेश शंकर यादव, इस दौरान आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नितिन निगम व शाखा प्रबंधक ऐहार अनुज कुमार तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक बाराबंकी नितिन निगम मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- वीडियो वायरल : SSP Office में दरोगा और सिपाही भिड़े, काफी देर तक चले लात-घूसे
