Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता

कानपुर, अमृत विचार। जिला जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया साथी लुटेरा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। मामले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। महज कुछ घंटे बीतने पर पुलिस ने फरार अपराधी को पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपली गांव से गिरफ्तार कर लिया है। 

IMG-20250121-WA0000

शातिर लुटेरे को पकड़ने के लिए कई टीमें लगीं थीं जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि वह पनकी के कपली पहुंचा है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी। सोमवार देर रात पनकी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

IMG-20250121-WA0001

इसमें पुलिस बाल बाल बच गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर लुटेरे आरिफ के पैर में गोली लग गई। डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह के साथ, एडीसीपी विजयेंद्र, एसीपी पनकी शिखर पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह रहे। पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची है।

यह था पूरा मामला

जिला जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया शातिर लुटेरा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। इस दौरान वहां पर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब शातिर लुटेरे का पता नहीं चला तो कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। 

इस घटना में पुलिस कमिश्नर ने लापरवाही बरतने वाले दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही कोतवाली थाने में पुलिस को चकमा देकर भागने वाले शातिर लुटेरे और लापरवाही बरतने वाले दोनों सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस शातिर की तलाश में दबिश दे रही है।

पनकी गंगागंज निवासी आरिफ उर्फ माठा लूट और एनडीपीएस समेत कई मामले पनकी थाने में दर्ज हैं। वह लूट की घटनाओं के कारण जिला जेल कानपुर में बंद था। एनडीपीएस के एक मामले में न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। सोमवार को उसकी जेल से एडीजे 11 के न्यायालय में पेशी होनी थी।

पुलिस लाइन में सिपाही सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी सोमवार दोपहर दो बजे आरिफ उर्फ माठा को न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रहे थे। इस दौरान शातिर ने मौका देखकर सिपाहियों को धक्का दिया और कचहरी की भीड़ का फायदा उठाते हुए कचहरी परिसर से भाग निकला।

सिपाहियों ने उसे दौड़ाया और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत कई जगह चेकिंग की। साथ ही दो टीमें शातिर आरिफ उर्फ माठा के घर के आसपास भी भेजी गई, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने में पुलिस को चकमा देकर भागने वाले शातिर अपराधी आरिफ उर्फ माठा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

दिल्ली हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में ईडी की याचिका पर अमानतुल्लाह खान से मांगा जवाब
Kanpur: HBTU में छात्रों का हंगामा, वीसी दफ्तर का किया घेराव, कुलपति पर परीक्षा न देने का लगाया आरोप, की नारेबाजी
Kushinagar News: कुशीनगर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार घायल
राज्यसभा में वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का भारी हंगामा
'हैलो! गंदे वीडियो देखते हो, FIR सीबीआई लखनऊ में हो गई': साइबर ठग ने किया फोन, Kanpur में युवक से ठगे 85 हजार रुपये
लोकसभा में हंगामा: कांग्रेस सांसदों पर भड़के बिरला, कहा- आपने इतने साल शासन किया... सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं