महाकुंभ पहुंची फर्राटा धाविका हिमा दास, गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, केशव दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महाकुंभ नगर। स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास ने महाकुंभ नगर आकर गंगा में डुबकी लगाई। धिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हिमा यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी और अपने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया । 

महाराज ने कहा ,‘‘ जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह आये बिना रह नहीं सकी। वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और रविवार को चली गई।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह इस अनुभव को लेकर काफी रोमांचित थी और नामघर देखने भी आई।’’ 

जकार्ता एशियाई खेल 2018 की स्वर्ण पदक विजेता हिमा 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद वापसी की तैयारी में है । उनका निलंबर 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था।  

यह भी पढ़ें:-शामली एनकाउंटर: STF ने एक लाख के इनामी अरशद व उसके तीन साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया, इंस्पेक्टर भी घायल

संबंधित समाचार