Kanpur में फोन हैककर लाखों ठगे: साइबर ठग ने कॉल पर क्रेडिट कार्ड लेने को कहा, फिर फोन हैक करके उड़ाए सात लाख
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में क्रेडिट कार्ड देने के बहाने साइबर ठग ने कॉल करके युवक का फोन हैक कर लिया। कुछ देर बाद युवक के तीन क्रेडिट कार्डों से कई बार में करीब 6.82 लाख रुपये पार कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। श्याम नगर सुजातगंज आनंदमय अपार्टमेंट निवासी संतोष कुमार तिवारी के अनुसार उनके पास तीन क्रेडिट कार्ड हैं।
16 जनवरी की शाम को उनके पास एक युवक का फोन आया। कॉल करने वाले युवक ने अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड लेने की बात कही, जिस पर उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद युवक कार्ड के बारे में कुछ जानकारियां देने की बात कहते हुए बात करने लगा। इसी दौरान उनका मोबाइल फोन हैंग हो गया।
कुछ समय बाद उनके तीन क्रेडिट कार्ड से 4.65 लाख, 1.47 लाख, और 70 हजार रुपये कट जाने के मैसेज प्राप्त हुए। पीड़ित के अनुसार तीनों क्रेडिट कार्ड से करीब 6.82 लाख रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस और साइबर सेल को सूचना दी। इस संबंध में चकेरी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कर साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
