मुरादाबाद : महाकुंभ के लिए बसों का पहला बेड़ा रवाना, दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 नगर विधायक, सदस्य विधान परिषद और क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी

रोडवेज मुरादाबाद से प्रयागराज जा रहे रोडवेज की बस को झंडी दिखाकर रवाना करते नगर विधायक रितेश गुप्ता साथ में एमएलसी गोपाल अंजान

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंगलवार को महाकुंभ की सेवा को बसों का पहला बेड़ा रवाना हुआ। पीतल नगरी डिपो से नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान और क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया। इन बसों में यात्रियों की संख्या चार रही। जिसमें राजमती, कुलदीप सिंह समेत कुल चार यात्री प्रयागराज के लिए सवार हुए।

उधर, अभी कुंदरकी के विधायक रामवीर सिंह दो बसों को रवाना करेंगे। रोडवेज प्रबंधन ने कुंभ में सेवा देने वाली बसों को सजाया है। बसों को फूलों की मालाओं से सुसज्जित किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि इतनी लंबी दूरी के लिए यात्री कम मिल रहे हैं। यह बसें प्रयागराज पहुंचकर मेला प्रबंधन की निर्देशों के तहत श्रद्धालुओं की सेवा में संचालित होंगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : सद्भावना एक्सप्रेस में पकड़ी कछुओं की खेप, महिला भी गिरफ्तार

संबंधित समाचार