मुरादाबाद : दुर्लभ प्रजाति के 163 कछुओं के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
वन विभाग की टीम ने महिला को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा
मुरादाबाद, अमृत विचार। वन विभाग की टीम ने राजकीय रेल पुलिस के साथ मिलकर प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी कर रही महिला को सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया है। टीम ने महिला के पास से दुर्लभ प्रजाति के 163 कछुए बरामद किए हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार महिला को जेल भेजने के साथ अदालत ने जब्त किए गए कछुओं को नदी में सुरक्षित छोड़ने के आदेश दिए हैं।
क्षेत्रीय वनाधिकारी गिरीश चंद्र श्रीवास्तव को केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी से सूचना मिली थी कि सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी महिला द्वारा की जा रही है। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने जीआरपी टीम के साथ मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच के दौरान संदिग्ध महिला के सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग में कपड़े की पोटली बांधकर कछुए रखे गए थे। टीम ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम रुखसाना पत्नी साबिर हुसैन, निवासी कस्बा शुक्ला गंज, थाना गंगाघाट जिला उन्नाव है।
जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ में बताया कि रुखसाना हरदोई रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुई थी। रुखसाना को 163 विलुप्त प्रजाति के प्रतिबंधित कछुआ के साथ गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय वनाधिकारी गिरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रुखसाना को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश जेल भेज दिया गया। अदालत के आदेश पर जब्त कछुओं को गंगा में छोड़ा जाएगा। जब्त किए गए कछुओं में 160 इंडियन रुफेड और तीन ब्लैक पोंड प्रजाति के हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बीकनपुर पुल टूटने से दो दर्जन गांवों के ग्रामीण 7 माह से परेशान, क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त
