कासगंज: क्या इलाज करेगा गंजडुंडवारा सीएचसी...जब खुद ही पड़ा बीमार, डॉक्टर-स्टाफ तक नहीं
सीएचसी संचलान को 36 स्टाफ की जरूरत, लेकिन केवल 17 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। गंजडुंडवारा कस्बे का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सकों एवं स्टाफ के अभाव में खुद बीमार नजर आ रहा है। जिसके चलते आस-पास गांव से यहां इलाज करवाने पहुंच रहे लोगों को चिकित्सकों एवं स्टाफ के अभाव में मायूसी हाथ लग रही है और उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी पर चिकित्सकों और स्टाफ की अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए कई बार पत्राचार किए गए। मगर आज भी सीएचसी स्टाफ का आभाव झेल रहा है।
सीएचसी में 7 चिकित्सकों का दायित्व महज 2 चिकित्सक निभा रहे हैं। 4 फार्मासिस्टों का कार्य केवल दो फार्मासिस्ट के हवाले है। वहीं लैब टेस्ट, ओटी टेक्नीशियन समेत अन्य कार्यों के लिए 36 से अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता है। मगर इसके लिए महज 17 की तैनाती है। वहीं उपकरण एवं दवाओं के अभाव में दंत व हैम्योपैथी चिकित्सक भी बुखार खांसी के मरीजों का उपचार करते देखे जाते हैं। मरीजों को घंटों तक लाइन में लगकर अपना इलाज करवाना मजबूरी है। दूसरी तरफ अस्पताल में चिकित्सकों एवं स्टाफ की कमी के चलते दूसरे काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था दुरुस्त करने में नाकाम साबित हो रहा है।
एक्स-रे मशीन इंस्टॉल मगर टेक्निशियन नहीं
स्वास्थ्य केन्द्र पर एक्सरे की सुविधा मुहैया कराने को विभाग की तरफ से 10 महीने पहले एक्सरे मशीन भेजी गई थी। मगर काफी समय तक स्टोर में धूल फांक रही थी। अमृत विचार की खबर के जरिए मामला उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के संज्ञान मे आया। डिप्टी सीएम के निर्देश पर मशीन को इंस्टॉल कराया गया। लेकिन अब इसे चलाने के लिए एक्स-रे टेक्नीशियन का आभाव है। जिसके चलते यह सफेद हाथी साबित हो रही है। टेक्नीशियन के अभाव में मशीन का संचालन न होने के चलते लोग परेशानी झेलने को विवश हैं।
ऑक्सीजन प्लांट भी बंद
सीएचसी पर जरूरत के आधार पर कम तैनाती होने के चलते हालात खराब हैं। जीवनदायनी ऑक्सीजन प्लांट मे भी ऑपरेटर के आभाव में ताला लगा हुआ है। जिससे विशेष परिस्थिति में सांसो पर संकट आने पर लाखों की लागत से लगा यह प्लांट लाचार सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 13 सड़कों के लिए 5.17 करोड़ जारी, चीफ इंजीनियर बोले- इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया होगी शुरू
