Kanpur के ग्रीनपार्क में आधुनिक हॉस्टल तैयार: खिलाड़ियों को मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं, तीन मंजिला बिल्डिंग में रहेंगे 80 खिलाड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। यूपी के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण तीन मंजिला हॉस्टल मिलने वाला है। हॉस्टल का काम आखिरी दौर में चल रहा है। पहले 25 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था अब हॉस्टल में 80 खिलाड़ी रह सकेंगे। खिलाड़ियों का यह हॉस्टल साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। 

ग्रीनपार्क परिसर में ही यह हॉस्टल 38 मीटर लंबे और 26 मीटर चौड़ी जमीन पर तैयार हो रहा है। इसमें हर कमरों की लंबाई 6 बाई 5 मीटर है। ग्राउंड फ्लोर पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। जिसे देखकर खिलाड़ी और खेल विभाग भी काफी उत्साहित है। ग्रीनपार्क में अभी तक 25 खिलाड़ियों के लिए ही हॉस्टल की सुविधा थी। खिलाड़ियों की परेशानी को देखते प्रदेश सरकार ने हॉस्टल बनाने का निर्णय लिया था। तीन मंजिला हॉस्टल की 4 करोड़ 50 लाख 96 हजार रुपये लागत आई है। अभी तक ग्रीनपार्क हॉस्टल में 25 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था थी। सिर्फ दो खंड बिल्डिंग में लिफ्ट की भी सुविधा नहीं थी। 

हर खंड पर ठहरेंगे खिलाड़ी 

तीन मंजिल बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर वार्डेन ऑफिस, वार्डेन रूम, वेटिंग लॉबी, टॉयलेट, बरामदा, खिलाड़ियों के लिए चार रूम, लिफ्ट, दो जीना, किचन, स्टोर, वाशरूम, डायनिंग हॉल, खाना रखने के लिए रूम, स्टाफ बाथरूम रहेगा। इसके अलावा प्रथम तल पर खिलाड़ियों के लिए 6 रूम, जीना, लिफ्ट, टैरिस, बाथरूम की व्यवस्था रहेगी। दूसरे तल पर भी खिलाड़ियों को लिए छह रूम, लिफ्ट, जीना, बाथरूम होगा। तीसरे खंड पर टैरिस, पानी की टंकी, लिफ्ट रूम, जीना होगा।

एक कमरे में 5 खिलाड़ी

तीन मंजिला बिल्डिंग में कुल 16 कमरे होंगे। हर कमरे में 5 खिलाड़ियों के रुकने की व्यवस्था है। जिसमें हर खिलाड़ी को एक अलमारी और एक बेड मिलेगा। इसके अलावा कमरे में टीवी की व्यवस्था होगी। खिलाड़ियों के लिए बेड तैयार कराए जा रहे हैं। 
 
खिलाड़ियों की प्रतीक्षा जल्द समाप्त होगी। मनोरंजन कक्ष सहित आधुनिक हॉस्टल जल्द ही चालू कराया जाएगा। इससे क्रिकेट के साथ दूसरे खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। पहले 25 खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था थी, अब 80 खिलाड़ी रहेंगे। - विजय कुमार, आरएसओ ग्रीनपार्क

यह भी पढ़ें- कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित पर एक और FIR दर्ज, करोड़ों की संपत्ति पर कब्जे का है आरोप, इन लोगों के भी नाम आए सामने...

 

संबंधित समाचार