हरदोई: महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर आर्टिगा कार से वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सीतापुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मंगलवार को हुए हादसे में पिहानी के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दोस्तों को भी काफी चोंटे आई है, जिनमें से एक की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के करावां निवासी घनश्याम गुप्ता ने आर्टिगा कार खरीदी थी। धनश्याम और उसके दोस्त करावां निवासी रामदास, पिहानी निवासी शुभम गुप्ता, रजत गुप्ता, शुभम रस्तोगी, सहादत नगर के अनुज गुप्ता और मोहम्मदी निवासी मुदित गुप्ता कार से महाकुंभ स्नान करने गए हुए थे। मंगलवार को वह वापस लौट रहे थे। उसी बीच सीतापुर के बड़ागांव ओवर ब्रिज थाना महोली के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार सभी दोस्त हादसे की चपेट में आ गए। इस हादसे में घनश्याम गुप्ता की मौत हो गई, जबकि रामदास की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- Hardoi: बीच सड़क पर छीने मोबाइल, पुलिस ने तीन को दबोचा

संबंधित समाचार