Ayodhya News : सप्ताह भर से लापता चल रहे अधेड़ का बोरे में मिला शव , हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार : कुमारगंज थाना अंतर्गत तेन्धा गांव के पास सुल्तानपुर-फैजाबाद यूनिट ब्रांच नहर के दक्षिणी नहर में जगदंबा प्रसाद कोरी (50) का शव बोरे में पड़ा मिला। सप्ताह भर से वह लापता चल रहे थे। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल, शक के दायरे में मृतक की पत्नी आई है। उससे पूछताछ की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक,  तेन्धा गांव निवासी जगदंबा प्रसाद कोरी गत12 जनवरी की देर रात घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। जिसके बाद वह दोबारा घर नहीं लौटे। परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल बंद जाने लगा। किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर ने बेटे ने कुमारगंज थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार को ग्रामीणों ने नहर किनारे बोरे में लाश देखी और फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस टीम ने मौका-मुआयना किया। इसके बाद ग्रामीणों से पूछताछ की, बावजूद इसके शिनाख्त नहीं हो सकी। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कुछ ही घंटे के बाद मृतक की शिनाख्त जगदंबा प्रसाद कोरी के रूप में की गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किए। परिजनों ने मृतक की पत्नी पर हत्या किए जाने की आशंका जातते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि जगदंबा प्रसाद की पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते वह पत्नी से अलग रहने लगे थे। उनका आरोप है कि आए-दिन पत्नी उसने मारपीट करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्या में अधेड़ की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भर कर फेंका गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, पुलिस कई पहलुओं में जांच कर रही है। पत्नी को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- अयोध्या: मुलायम सिंह यादव को लेकर महंत राजू दास की अभद्र टिप्पणी पर भड़की सपा, चेतावनी के साथ दी तहरीर

संबंधित समाचार