बदायूं: यहां 'वीरू' नहीं 'बसंती' चढ़ी पानी की टंकी पर...लोगों को फिल्म शोले की याद आ गई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बहन के देवर से शादी करना चाहती है किशोरी, परिजनों ने किया था इन्कार

विजय नगला, अमृत विचार। शोले फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था लेकिन बदायूं में तो कहानी उल्टी हो गई। यहां वीरू के लिए बसंती ने पानी की टंकी पर चढ़कर खूब हंगामा किया। बहन के देवर से शादी को परिजनों के इन्कार करने से नाराज किशोरी पानी की टंकी पर चढ़ गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद किशोरी को टंकी से नीचे उतारा। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। 

मामला थाना मूसाझाग क्षेत्र के एक गांव का है। मंगलवार दोपहर एक किशोरी जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में बनाई गई पानी की टंकी पर चढ़ गई और नीचे कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर उसके परिजन और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी को समझाकर नीचे बुलाया लेकिन वह नहीं मानी। कुछ ही देर के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह पहुंचे। उन्होंने टंकी पर चढ़ने के लिए दातागंज से दो युवकों को बुलाया। उन्होंने तकरीबन दो घंटों की मशक्कत के बाद सिपाही देवेंद्र और ग्रामीणों की मदद से किशोरी को नीचे उतारा जा सका। किशोरी से ऊपर चढ़ने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह अपनी बहन के देवर नितेश से प्यार करती है। उसी से शादी करना चाहती है। किशोरी के परिजन उस लड़के से शादी नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से वह आत्महत्या करना चाहती है। पुलिस ने किशोरी के माता-पिता को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : सदर कोतवाल और उपनिरीक्षक को न्यायालय का नोटिस

संबंधित समाचार