Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का सेंट्रल हॉस्पिटल बना लाइफ लाइन, 100 से अधिक श्रद्धालुओं को मिला जीवनदान

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का सेंट्रल हॉस्पिटल बना लाइफ लाइन, 100 से अधिक श्रद्धालुओं को मिला जीवनदान

महाकुंभ नगर। महाकुंभ में हृदयाघात वाले 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचा ली गई है। इसके साथ ही सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में 183 मरीजों का इलाज और 580 का मामूली ऑपरेशन किया गया है। प्रशासन के अनुसार यहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित ‘सेंट्रल हॉस्पिटल’ में देश की सबसे आधुनिक तकनीक से इलाज किया जा रहा है। 

अब तक 1,70,727 रक्त नमूनों की जांच की गई और एक लाख से अधिक लोगों ने ‘ओपीडी’ की सेवा ली है। महाकुंभ मेला के नोडल अधिकारी (चिकित्सा स्थापना) डॉक्टर गौरव दुबे ने बताया कि देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालु महाकुंभ नगर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। 

दुबे के अनुसार इसके पहले मध्यप्रदेश के दो श्रद्धालुओं को ‘सेंट्रल हॉस्पिटल’ में जीवनदान मिला क्योंकि सीने में दर्द होने पर आईसीयू में उनका इलाज किया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर एस के पांडे के नेतृत्व में उनकी जांच की गई और उनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया एवं अब दोनों श्रद्धालु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। डॉक्टर पांडे ने बताया कि दोनों श्रद्धालुओं की ईसीजी की गई और बाद में उनका इलाज किया गया। 

डॉक्टर पांडे के अनुसार अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इस इलाज के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डॉक्टरों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इनके अलावा महाकुंभ में पहुंचे 105 साल के बाबा राम जाने दास, जो हनुमानगंज, फूलपुर के रहने वाले हैं, पेट दर्द की समस्या के चलते ‘सेंट्रल हॉस्पिटल’ पहुंचे थे और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

उन्होंने बताया कि ‘सेंट्रल हॉस्पिटल’ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में फिजिशियन, ‘डेंटल सर्जन’, ‘आर्थो’, बाल चिकित्सक, स्त्रीरोग चिकित्सक आदि विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात हैं। पांडे के अनुसार यहां 10 बेड का आईसीयू तैयार किया गया है। साथ ही मरीजों की निगरानी के लिए एआई-आधारित कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-महाकुंभ में Yogi Cabinet की बैठक आज, कड़ी सुरक्षा के बीच 54 मंत्रियों संग CM योगी त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी

ताजा समाचार

बहराइच: आयुर्वेदिक अस्पतालों का महानिदेशक आयुष ने किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए यह निर्देश
डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या
Pilibhit News | पूरनपुर तहसील में वकील ने लेखपाल को क्यों पीट दिया ! किस बात पर हुआ ये झगड़ा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी ओडिशा सरकार, जानिए क्या बोले खेल मंत्री सूर्यवंशी?
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट का विरोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड छेड़ेगा बहुजन एलांयस के साथ मिलकर आंदोलन