लखनऊः आज इन रास्तों पर मिलेगा लंबा जाम, बदली यातायात व्यवस्था, गणतंत्र दिवस परेड की होगी पहली रिहर्सल
3.png)
लखनऊ, अमृत विचार: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर बुधवार को पहला रिहर्सल किया जाएगा। रिहर्सल परेड सुबह छह बजे से चारबाग बाल विद्या मंदिर के बाहर से शुरू होगी और बर्लिंगटन, विधानसभा मार्ग से हजरतगंज महात्मागांधी मार्ग के रास्ते होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम से समाप्त होगी। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी।
बाल विद्या मंदिर-चारबाग से हजरतगंज चौराहे तक की डायवर्जन व्यवस्था
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- आलमबाग और मवैया से आने वाले वाहन केकेसी की ओर।
- डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से बासमंडी की ओर।
- केकेसी तिराहे से चारबाग रविंद्रालय एवं राणा प्रताप चौराहे की ओर।
- सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहे से लोको चौराहे की ओर।
- राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी एवं चारबाग की ओर।
- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौरहे की ओर।
- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी से आने वाले वाहनों को विधानभवन की ओर।
- सदर ओवरब्रिज से आने वाले वाहन हुसैनगंज के रास्ते कैसरबाग की ओर।
- बंदरिया बाग चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर।
- कैसरबाग चौराहे से हुसैनगंज चौराहा अथवा बाबू भवन की ओर।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- रविंद्रालय तिराहे से लाटूश रोड अथवा बासमंडी के रास्ते।
- कैसरबाग अथवा चारबाग तिराहे से दाहिने।
- लोको चौराहे से कुंवर जगदीश, आलमबाग कैंट से लालबत्ती चौराहे के रास्ते।
- लोको वर्कशाप से फतेहअली, आलमबाग अथवा कैंट के रास्ते।
- बासमंडी के रास्ते।
- बासमंडी अथवा कैसरबाग चौराहे के रास्ते।
- लालबत्ती चौराहा अथवा उदयगंज तिराहे से सदर ओवरब्रिज के रास्ते।
- कैंट एसएन पेट्रोल पंप, कटाई पुल, बंदरिया बाग, गोल्फ क्लब और गांधी सेतु से संकल्प वाटिका से परिवर्तन चौक के रास्ते।
- गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा, गांधी सेतु के रास्ते।
- बांसमंडी, चारबाग नत्था होटल तिराहा, आलमबाग या परिवर्तन चौक, हनुमान सेतु के रास्ते, संकपल्प वाटिका के रास्ते।
हुसैनगंज चौराहे के आस पास की यातायात व्यतवस्ता :
- हुसैनगंज से सिंचाई भवन सदर की ओर से वाहन बर्लिंगटन चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन उदयगंज सदर तिराहे से योजना भवन और लालबत्ती चौराहे के रास्ते जा सकेंगे।
- कैसरबाग चौराहे से वाहन हुसैनगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन लाटूश रोड, बांसमंडी अथवा परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।
विधानभवन के आस पास की यातायात व्यवस्था :
- हजरतगंज चौराहे से रायल होटल (बापूभवन) चौराहा और विधनसभा मार्ग पर 25 जनवरी को दोपहर दो बजे से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- नावेल्टी लालबाग चौराहे से कैपिटल तिराहा के मध्य परेड के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी चौराहे से जनपथ तक वाहनों को पार्क करने के लिए जा सकेंगे।
हजरतगंज चौराहे और मेफेयर तिराहे की यातायात व्यवस्था :
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- हजरतगंज चौराहे से मेफेयर और परिवर्तन चौक की ओर।
- राजभवन चौराहे से एनेक्सी तिराहे तक सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- महानगर निशातगंज और संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा, विधान भवन की ओर।
- गोमतीनगर से आने वाले वाहन दैनिक जागरण, सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर।
- गोल्फ क्लब चौराहे से पार्क रोड के रास्ते, हजरतगंज चौराहे की तरफ।
- कमिश्नर आवास तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे के रास्ते एलआइसी बिल्डिंग तिराहा।
- लालबाग चौराहे से वाहन मेफेयर तिराहे की ओर।
- नरही, वाईएमसीए चौराहा से मीराबाई मार्ग तिराहा से हजरतगंज चौराहे की ओर।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- अशोक मार्ग से मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकंदरबाग चौराहे और संकल्प वाटिका एवं हनुमान सेतु के रास्ते।
- संकल्प वाटिका से बांए बैकुंठधाम, बालू अड्डा, गांधी सेतु, जियामऊ, गोल्फ क्लब, कैंट के रास्ते।
- संकल्प वाटिका से हनुमान सेतु तिराहा और परिर्वतन चौक, क्लार्क अवध के रास्ते।
- पार्क रोड चौराहा से नरही के रास्ते।
- बैंक ऑफ इंडिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहे के रास्ते नवल किशोर रोड।
- नावेल्टी कार बाजार के रास्ते हरिओम मंदिर रो होते हुए।
- मीराबाई मार्ग तिराहा से सप्रू मार्ग तिराहा, सिकंदरबाग के रास्ते।
परिवर्तन चौक और केडी सिंह स्टेडियम के आस पास की यातायात व्यवस्था :
इन रास्तों पर रहेगी रोक
- आइटी चौराहा, कैसरबाग और चौक से आने वाले वाहन केडी सिंह स्टेडियम रोड के रास्ते हजरतगंज।
- प्रेस क्लब तिराहा से डीएम आवास, हिंदी संस्थान की तरफ।
- चिरैयाझाली एवं मोतीमहल लान तिराहा से स्टेट बैंक मुख्य शाखा के रास्ते केडी सिंह स्टेडियम।
- चौक से आने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहे से सीडीआरआइ से आगे नहीं जा सकेंगे।
- महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग के रास्ते हजरतगंज की तरफ।
- गोमतीनगर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की तरफ ।
- चारबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें, स्टेशन रोड के रास्ते हजरतगंज की तरफ ।
- कैसरबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की तरफ ।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- परिवर्तन चौक के कैसरबाग अथवा क्लार्क अवध तिराहा से चिरैयाझील, बैकुंठधाम एवं हनुमान सेतु के रास्ते।
- परिवर्तन चौक से चाइना बाजार एवं निशातगंज के रास्ते।
- चिरैयाझील तिराहा, लक्ष्मण मेला बंधा रोड, संकल्प वाटिका एवं हनुमान सेतु रास्ते।
- संकल्प वाटिका से बांए बैकुंठधाम तिराहा, गाधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग के रास्ते।
- गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कैंट या समतामूलक, पेपर मिल तिराहा, हनुमान सेतु और परिवर्तन चौक के रास्ते।
- अलमबाग, कुंवर जगदीश चौराहा, कैंट, लालबत्ती, बंदरिया बाग और गोल्फ क्लब के रास्ते।
- लाटूश रोड से बांसमंडी, चारबाग, नत्था चौराहे, मवैया अथवा क्लार्क अवध, संकपल्प वाटिका एवं हनुमान सेतु के रास्ते।
नोटः डीसीपी यातायात के मुताबिक अपरिहार्य स्थिति में वैकल्पिक मार्ग पर इस दौरान वाहनों का दबाव होने के कारण कोई एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन जाम में फंसा है तो संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी। इसके बाद सूचना के आधार पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर उसे जाम से मुक्त कराएंगे।
यह भी पढ़ेः इलेक्ट्रिक कारों की फैन हुई महिलाएं, तीन में एक भारतीय खरीदना चाहता है EV, क्या कहती है ये खास रिपोर्ट