संभल: जामा मस्जिद के पास प्राचीन कुए की खुदाई का काम शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार: संभल में  कूपों और तीर्थ स्थलों को पुनर्जीवित करने की मुहिम के तहत प्रशासन में एक और कुएं की खुदाई का काम शुरू कराया है। जामा मस्जिद से महज 50 मीटर की दूरी पर डाकखाना तिराहा के निकट प्राचीन कुएं की खुदाई का काम बुधवार दोपहर को प्रशासन ने शुरू कराया।

कुछ साल पहले मिट्टी से पाट कर इस कुएं को बंद कर दिया गया था। इस कुएं को संभल के इतिहास वर्णित 19 प्राचीन कूपों में से एक माना जा रहा है।  मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- संभल : 7 घंटे रहे न्यायिक आयोग के सदस्य, दर्ज किये पुलिस व जनता के बयान

संबंधित समाचार