Milkipur by-election 2025 : अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां कराएंगी उप-चुनाव
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार : मिल्कीपुर उप चुनाव निष्पक्ष व शांतिप्रिय ढंग से कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसके लिए अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियों को बुलाया गया है। इन्हें ठहराने के लिए 15 विद्यालयों को 20 से आठ फरवरी तक के लिए अधिग्रहीत किया गया है।
उप चुनाव को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा को चार जोन व 41 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए 20 जनवरी से अर्धसैनिक बलों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर ने इन सुरक्षा बलों को ठहराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा पवन कुमार तिवारी को निर्देशित किया था। इसके बाद डीआईओएस ने बताया कि इन विद्यालयों में साफ-सफाई, शौचालय व पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अधिग्रहीत किए गए विद्यालयों में सिविल लाइन स्थित जीजीआईसी, फैजाबाद पब्लिक स्कूल सहादतगंज, ग्रामोदय डिग्री कालेज रामपुर सर्धा, एमएस नाज इंटर कालेज सुचितागंज, देश दीपक डिग्री कालेज दराबगंज, शिवफेर रामफेर डिग्री कालेज निमड़ी, डा लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा, ब्लूमिंग बर्ड्स खंडासा, आरएन एकाडमी कुमारगंज, देवबख्श बलदेव स्मारक महाविद्यालय कुमारगंज, रामचरन स्मारक इंटर कालेज शिवनगर, राम जानकी महाविद्यालय रामनगर, रामसिंह गुलेरिया महाविद्यालय कुरावन, सियाराजी प्रशिक्षण संस्थान मोहली व दरबाली लाल महाविद्यालय कलुआमऊ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेल मण्डल चलाएगा हर 4 मिनट में एक ट्रेन