बदायूं: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

बदायूं: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

इस्लामनगर, अमृत विचार: थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव अल्लैहपुर की पुलिस चौकी के सामने बुधवार सुबह तेज रफ्तार किसी वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदायन भिजवाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो युवकों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया।

गांव अल्लैहपुर निवासी सचिन (20) पुत्र नरदेव बुधवार सुबह में अपने दो साथी पुनीत और आशीर के साथ किसी काम से बाइक से बहजोई थाना क्षेत्र के गांव मऊ कठैर गए थे। सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तीनों युवक एक बाइक पर बैठकर वापस अपने गांव लौटकर आ रहे थे। गांव अल्लैहपुर स्थित पुलिस चौकी के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में सचिन के सिर से वाहन का पहिया उतर गया। बाकी दोनों युवक भी घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। 

तीनों को रुदायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जाहं चिकित्सक ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि सचिन हरिद्वार स्थित एक कंपनी में काम करता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शादी नहीं हुई थी। वह आठ दिन पहले हरिद्वार से आया था और दो दिनों के बाद वापस जाना था।

यह भी पढ़ें- बदायूं: मुर्गे लेने गए किशोर की बाइक ट्रॉली में जा घुसी, दर्दनाक मौत