गोंडा: तिकोना पार्क में हुआ नागरिक संगम, डीएम ने सुनी समस्याएं

गोंडा, अमृत विचार। जिलाधिकारी का नागरिक संगम कार्यक्रम बुधवार को शहर के आवास विकास कॉलोनी स्थित तिकोना पार्क में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। कार्यक्रम के बाद उन्होंने आवास विकास द्वितीय व पटेल नगर घोसियाना मोहल्ले का निरीक्षण भी किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वह जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले और उनका त्वरित समाधान कराएं। इसमें लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए "नागरिक संगम" कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को आवास विकास प्रथम तिकोना पार्क से हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और खुलकर अपनी बात को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों की शिकायतें सुनीं और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया।
डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आवास विकास प्रथम स्थित तिकोना पार्क का सौंदर्यकरण करने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी ढंग से होना चाहिए। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की हर समस्या को गंभीरता से लें और शीघ्र समाधान करें। इस दौरान नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत और समाज कल्याण सहित कई विभागों के शिविर लगे, जिनमें नागरिकों की शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने आवास विकास द्वितीय एवं पटेल नगर घोसियाना का निरीक्षण कर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण के आदेश दिए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में मकान के बगल खाली पड़े प्लाट में लोग गंदगी कर रहे हैं।
इस पर डीएम ने ईओ से कहा कि कॉलोनी में खाली पड़े प्लाट के मालिकों को नोटिस भेज कर बाउंड्री कराने के निर्देश दिया जाए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका संजय कुमार मिश्र, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, एक्सईएएन विद्युत राधेश्याम भाष्कर, डीपीएम नगरीय निकाय नितेश राठौर, तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जेसीबी लगाकर हटाया गया अतिक्रमण
डीएम के निरीक्षण के बाद नगर पालिका के अधिकारी तत्काल हरकत में आए और जेसीबी लगाकर पटेल नगर पूर्वी मोहल्ले से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
ये भी पढ़ें- गोंडा: बीईओ ने जड़ा ताला, बीएसए ने दी तीन दिन की मोहलत...जानें पूरा मामला